स्पोर्ट्स

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 32 रन बनाते ही खास उपलब्धि हासिल करेंगे विराट कोहली

नई दिल्ली : बांग्लादेश और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुकवार से ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा। विराट इस ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाकर बांग्लादेश का सफाया करना चाहेंगे। विराट के पास इसी के साथ इस मैच के दौरान व्यक्तिगत तौर पर खास उपलब्धि हासिल कर दुनिया के प्रमुख टेस्ट कप्तानों के ग्रुप में शामिल होने का मौका भी रहेगा। भारत ने इंदौर में बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से हराया था। विराट इसी के साथ पारी के अंतर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच (10) जीतने वाले कप्तान बन गए थे। उन्होंने इस मामले में महेंद्रसिंह धोनी को पीछे छोड़ा था।

विराट अपने टेस्ट करियर में 83 मैचों में 54.35 की औसत से 7066 रन बना चुके हैं। वे टेस्ट कप्तान के रूप में 52 टेस्ट मैचों की 85 पारियों में 62.88 की औसत से 4968 रन बना चुके हैं। उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में 5000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 32 रनों की आवश्यकता है। वे कोलकाता टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल करना चाहेंगे। वे ऐसा करते ही टेस्ट कप्तान के रूप में 5000 रन बनाने वाले एशिया के पहले और दुनिया के छठे कप्तान बन जाएंगे। इस स्पेशल ग्रुप में अभी केवल दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button