उत्तराखंड में भाजपा सरकार के एक मंत्री ने फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उत्तराखंड में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा।
राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने यह विवादित बयान दिया है। हरिद्वार में कोर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही।
योगी का फरमान, अब यूपी में होगा सातों दिन काम…
अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि उच्च शिक्षा में बहुत जल्द बदलाव नजर आने लगेगा। सरकार विवि व महाविद्यालयों में अनुशासन का स्तर सुधारने को सभी के लिए ड्रेस कोड व 180 दिन की अनिवार्य उपस्थिति के लिए विधेयक लाने जा रही है।