राज्य

उपचुनाव के नतीजे: कांग्रेस को हराकर शिवसेना ने बचा ली पालघर विधानसभा सीट

103574-284882-uddhathackeray-90दस्तक टाइम्स एजेंसी/ मुंबई: सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी शिवसेना आज पालघर विधानसभा सीट को बचाने में कामयाब रही। इसके उम्मीदवार अमित घोडा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र गावित को उप-चुनाव में 18,948 वोटों से हराकर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

 उप-चुनाव में घोडा को 67,129 वोट मिले हैं जबकि गावित को 48,181 वोट मिले हैं। शिवसेना के तत्कालीन विधायक और घोडा के पिता कृष्ण अर्जुन घोडा के पिछले साल 24 मई को दिल का दौरा पड़ने के कारण हुये निधन के चलते उपचुनाव जरूरी हो गए थे। इस मुकाबले में शामिल अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना की पूर्व नेता मनीषा निमकर इस बार बहुजन विकास आघाडी दल (बीवीए) चंद्रकांत वार्था (माकपा) और बहुजन मुक्ति पार्टी के दिलीप ए दुमाडा शामिल थे। इन्हें क्रमश: 36,781, 4,865 और 1,417 मत हासिल हुये।

13 फरवरी को हुये उप-चुनाव में कुल 3,162 लोगों ने इनमें से कोई नही (नोटा) का बटन दबाया। 2014 विधानसभा चुनाव में 68.8 प्रतिशत मतदान के मुकाबले उप-चुनाव में मतदान प्रतिशत में कमी दर्ज की गयी।

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के डॉक्टर प्रेमचंद टी गोंड को 34,149 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रहे थे। अक्तूबर 2014 में शिवसेना के टिकट पर कृष्णा घोडा विजय हुये थे और उन्होंने गावित (कांग्रेस) को 526 मतों के मामूली अंतर से हराया था। बाद में गावित ने अदालत में चुनाव परिणाम को चुनौती दी थी और इस अवधि के दौरान घोडा का निधन हो गया जिसके कारण उपचुनाव जरूरी हो गया। 2014 में विधानसभा चुनाव से पहले कृष्णा घोडा शिवसेना में शामिल हुये थे। इससे पहले वो दो बार विधायक रह चुके थे। एक बार कांग्रेस और एक बार राकांपा पार्टी से। वह 2009 में विधानसभा चुनाव हार गये थे।

Related Articles

Back to top button