अपराध
गुड़िया गैंगरेप एंड मर्डर केसः दरिंदे पकड़े, मगर इन 6 सवालों के जवाब नहीं दे पा रही पुलिस
शिमला के कोटखाई में दसवीं की छात्रा से हुए गैंगरेप और हत्या मामले में भले ही पुलिस ने छह आरोपी पकड़ लिए मगर छह सवालों का जवाब अब भी पुलिस के पास नहीं है। आइए जानते हैं कौन कौन से हैं ये सवाल जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं-
पहला, यह कि जब चार जुलाई को गुड़िया की मौत हो गई थी, तो आखिर छह जुलाई तक खूंखार जंगली-जानवरों वाले इस इलाके में उसकी लाश कैसे बची रही?
पहला, यह कि जब चार जुलाई को गुड़िया की मौत हो गई थी, तो आखिर छह जुलाई तक खूंखार जंगली-जानवरों वाले इस इलाके में उसकी लाश कैसे बची रही?
चौथा, दुराचार के दौरान छटपटाहट की वजह से उसके हाथों और शरीर में मिट्टी क्यों नहीं लगी? वहां जमीन पर भी कोई निशान क्यों नहीं मिले। पहले खुद पुलिस भी घर या गाड़ी में गैंगरेप की बात करती रही।