राज्य

छिड़काव कर्मियों का कैंप इनचार्ज पर रिश्वत मांगने का आरोप, डीसी ने कहा जांच होगी

पाकुड़ में दर्जनों मलेरिया और कालाजार छिड़काव कर्मियों ने जिलाधिकारी से मिलकर कैंप इनचार्ज द्वारा उनके साथ की जा रही ज्यादती की शिकायत की. छिड़काव कर्मियों ने कैंप इनचार्ज पर मनमानी करने के साथ उनके काम के पैसे के एवज में रिश्वत मांगे जाने की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!

छिड़काव कर्मियों का कैंप इनचार्ज पर रिश्वत मांगने का आरोप, डीसी ने कहा जांच होगी

पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड के इन छिड़काव कर्मियों ने जिलाधिकारी ए.मुथु कुमार से कहा कि वे सभी फिल्ड में कालाजार, मलेरिया की रोकथाम के लिए डीडीटी और एसपी पाउडर का छिड़काव करते हैं. लेकिन कैंप इंजार्च आलमगीर शेख उनलोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं. उन्हें उन क्षेत्रों में भी दूर 25 किमी काम करने के लिए भेज दिया जाता है जो उनके कार्यक्षेत्र में नहीं हैं.

छिड़काव कर्मियों ने शिकायत की है कि महीनों से उन्हें उनके काम के पैसे नहीं मिले हैं. साथ ही जब काम के पैसे मांगे जाते हैं तब कैंप इनचार्ज रिश्वत की मांग करते हैं. मजदूरों ने कैंप इंचार्ज पर आरोप लगाया कि उन्हें बार-बार काम से हटा दिये जाने की धमकी भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें : जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें

वहीं छिड़काव कर्मी लालिन साहा ने कहा कि लेबर से रिश्वत लिया जा रहा है. साथ ही पश्चिम क्षेत्र के मजदूरों कैंप इनचार्ज पर आरोप लगाया कि उन्हें धमकी दी गई है कि वे उन्हें काम से हटाकर पूर्वी क्षेत्र के अपने संबंधियों को काम पर रखेंगे.

मजदूरों की शिकायत के बाद डीसी ने सिविल सर्जन को जांच कराने का आदेश दिया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ. आर.पी सिंह ने कहा कि महेशपुर में छिड़काव को लेकर गड़बड़ी का आरोप है. आलमगिर नामक एक स्टॉफ की शिकायत आयी है. उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं.

 

Related Articles

Back to top button