उत्तर प्रदेशराज्य

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

acr468-56aa630ab777428cktp12_3775483_c2_GRYदस्तक टाइम्स एजेन्सी/कोहरे के चलते होने वाले निरस्तीकरण को निर्धारित अवधि के पूर्व ही समाप्त करके रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। राजधानी से गुजरने वाली 64 ट्रेनों के साथ पैसेंजर और मेमू का संचालन भी सोमवार से पटरी पर आ जाएगा।

उधर कुछ पैसेंजर ट्रेनें शनिवार से ही पटरी पर लौट आई हैं। रेलवे अफसर दावा कर रहे हैं कि इन ट्रेनों के संचालन से जहां रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं रेल प्रशासन को होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी।

रेलवे बोर्ड ने हर बार की तरह इस बार भी कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूची जारी कर दी थी। इसके तहत कुछ ट्रेनों को स्थाई रूप से निरस्त किया गया, जबकि ज्यादातर को 8 फरवरी से 29 फरवरी तक रद्द रखा गया था।

इनमें राजधानी से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों का संचालन 8 फरवरी प्रभावित हो गया था। मगर कोहरे की मार न पड़ने के चलते रेलवे बोर्ड ने पहले 16 जनवरी से और फिर 26 जनवरी से कुछ ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी थी।

गोरखपुर से एलटीटी 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस और काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को नहीं हो सकेगा। इन दोनों गाड़ियों के रैक उपलब्ध नहीं है, इसलिए गाड़ी संख्या 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर से एवं गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से नहीं चलेंगी।

रैक की अनुपलब्धता के चलते ये दोनों 11 फरवरी से संचालित होंगी। नहीं थमी लेटलतीफी दर्जन ट्रेनें रविवार को समय से एक घंटे से लेकर साढ़े तीन घंटे विलंब से राजधानी पहुंचीं।

इनमें 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 14307 प्रयाग-बरेली पैसेंजर एक्सप्रेस, 12369 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 13151 सियालदाह, 64204 कानपुर-लखनऊ मेमू, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस, 64210 कानपुर-लखनऊ मेमू एवं 51813 झांसी लखनऊ पैसेंजर शामिल रहीं।

Related Articles

Back to top button