राज्य

पुलिस के गश्ती वाहन में टक्कर से लगी आग, देखते-देखते जिंदा जल गया कांस्टेबल

राजसमंद।राजसमंद के देलवाड़ा थानाक्षेत्र में कंटेनर की टक्कर से पुलिस की हाईवे मोबाइल वाहन में आग लग गई। वैन में तीन पुलिसकर्मी थे। इनमें से दो टक्कर लगने से वैन से गिर गए। आग तेजी से फैली और एक कांस्टेबल वैन में ही जिंदा जल गया। जानिए और इस भयावह हादसे के बारे में ….
पुलिस के गश्ती वाहन में टक्कर से लगी आग, देखते-देखते जिंदा जल गया कांस्टेबल
– उदयपुर-राजसमंद फोरलेन पर बीती देर रात पुलिस का एक मोबाइल वाहन गश्त कर रहा था।
– पुलिस वाहन उदयपुर से नाथद्वारा की ओर जा रहा था। वैन में तीन पुलिसकर्मी थे। हाईवे पर बिलोता गांव के पास एक कंटेनर ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी।
– टक्कर इतनी जोर से लगी की दो पुलिसकर्मी वैन से गिर गए तथा वैन सड़क से उतर कर गड्‌ढ़े में गिर गई।

ये भी पढ़े: दीवार के नीचे से निकलती रहीं लाशें, देखकर कुछ हुए बेहोश, यूं मची चीख-पुकार

– एक पुलिसकर्मी रामसिंह वैन में ही फंस गया। गड्‌ढ़े में गिरते ही वैन में आग लग गई। आग तेजी से फैली और देखते ही देखते वैन धू-धू कर जलने लगी।
– वैन को जलता देख वहां पास में ही मौजूद एक होटल पर बैठे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई। करीब एक घंटे बाद नाथद्वारा से दमकल वहां पहुंची। तब तक पुलिस गाड़ी पूरी जल चुकी थी और अंदर मौजूद परावल निवासी कांस्टेबल रामसिंह की जलने से मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button