उत्तर प्रदेश

पुलिस के हत्थे चढ़ा पांच हजार का ईनामी बदमाश

महोबा: पुलिस इन दिनों सख्त और सक्रिय नजर आ रही है और आये दिन पुलिस के कामयाबी हाथ लग रही है। खरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते कुछ सालों में हुई हत्या के मामले में लगातार कई सालों से वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर उच्चाधिकारियों ने खरेला पुलिस की पीठ थपथपाई है। बीती 3 अप्रैल 2009 को खरेला मुस्करा गैस सर्विस के मालिक राकेश कुमार गुप्ता निवासी खरेला की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में उनके परिवार के दिनेश कुमार के द्वारा थाना खरेला में आरोपी घनश्याम पुत्र हीरालाल, राधाचरन पुत्र घनश्याम व अखिलेश पुत्र अर्जुन निवासीगण सादराय खरेला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में हल्के बसोर पुत्र बराती लाल निवासी ग्राम का नाम प्रकाश में आया था।

इसके संबंध में न्यायालय महोबा द्वारा अभियुक्त हल्के बसोर उपरोक्त को 30 नवंबर 2016 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी हल्के बसोर अधिवक्ता के बस्ते से फरार हाोगया था। तब से पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी। इसके बाद 29 मार्च 2017 को इसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की भी जा चुकी थी। लेकिन आरोपी की कोई भी जानकारी नहीं हो सकी थी। एसपी अनीस अहमद अंसारी द्वारा उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। सीओ चरखारी वीपी सोलंकी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आरोपी सुबह करीब 10 बजे धवारी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एसओ दिलीप मिश्रा के साथ ही कांस्टेबिल प्रद्युम्न कुमार, राहुल यादव व दिलीप कुमार शामिल रहे। इसके साथ ही पूर्व में अन्य घटनाओं का खुलासा करने में भी पुलिस को सफलता मिली और पुलिस के अभियानों से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button