फार्म हाउस जहां चल रहा था नंबरों से अमीर बनने का खेल
दक्षिणी दिल्ली: दक्षिणी जिला पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल कैसिनो रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को फतेहपुरी बेरी इलाके में एक फार्म हाउस पर कैसिनो खेले जाने की सूचना मिली थी। जिले के अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मॉय बिस्वाल ने बताया कि पुलिस ने फार्म हाउस में छापेमारी के बाद तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें गैंबलिंग एक्ट और दूसरी एक्साइज एक्ट शामिल हैं। वहीं तीसरी एफआईआर फॉर्म हाउस के मालिक के खिलाफ दर्ज की गई है। आरोप है कि उसने पुलिस वेरिफिकेशन के बिना फार्म हाउस किराए पर दिया हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात एसीपी राम सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विजिलेंस मनोज कुमार की टीम ने छापेमारी की।
उस दौरान पुलिस ने सट्टा खेलने वालों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस के हाथ चार मुख्य आरोपी लगे हैं, जो फार्म हाउस में सट्टा खिलवाते थे। मुख्य आरोपियों की पहचान गुडग़ांव निवासी राधेश्याम, संदीप गाबा, फरीदाबाद निवासी विनय नाग और नोएडा निवासी विशाल गोयल के रूप में की गई है, जो फार्म हाउस पर सट्टा खिलवाते थे। पुलिस ने फार्म हाउस की पहली मंजिल से तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत के प्लास्टिक चिप्स (कोइन) भी बरामद किए हैं, यह वह कीमत थी, जो सटोरियों ने अपने चिप्स की तय की थी। आरोपियों की हिरासत से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई है, जो वहां परोसी जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह सट्टा पूरी तरह से नगद रहित था और चारों आरोपी महज एजेंटों की गारंटी पर सट्टा खिला रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इनके अलावा कई महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है, जो वहां नौकरी कर रही थीं। पुलिस ने चारों मुख्य आरोपियों सहित तीस लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फार्म हाउस में सट्टा खेल रहे थे। इन लोगों में फार्म हाउस का मालिक भी शामिल है, जो सट्टा तो नहीं खेल रहा था, लेकिन उसने ढ़ाई लाख रुपए प्रतिमाह के किराए पर चारों आरोपियों को कैसिनो चलाने के लिए फार्म हाउस दिया था। फार्म हाउस का मालिक सुरेश यादव आर्मी में मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुआ है और यदुवंशी नाम से उसका फार्म हाउस है।