राज्य

महाराष्ट्र सरकार के नए स्कीम के साथ नहीं जुड़ेंगे आमिर खान: फडणवीस

18aamir-khanदस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई (17 फरवरी):महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आमिर खान को महाराष्ट्र के नए स्कीम के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की खबरों को खारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह अाशंका जताई जा रही थी कि आमिर खान महाराष्ट्र सरकार के साथ नजर आ सकते हैं।

ऐसी खबर आई थी कि आमिर को प्रदेश में सूखे को खत्म करने के लिए चलाई जा रही सरकार के स्कीम ‘जल युक्त शिवर’ के ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है। लेकिन सीएम ने इसे खारिज कर दिया है।

क्या है स्कीम
सरकार के इस स्कीम का उद्देश्य प्रदेश के उन गांवों को सूखे से निजात दिलाना है जो पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आमरि ने इस प्रोजेक्ट के लिए 11 लाख रुपए का डोनेशन भी दिया था।

इससे पहले आमिर ने बयान दिया था कि देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किर ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थी। इस बयान के बाद आमिर पर कई सवाल उठे थे। यही नहीं उन्हें टूरिज्म मिनिस्ट्री के ऐड कैम्पेन से भी हटा दिया गया था;

Related Articles

Back to top button