उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी चुनावः राहुल व अखिलेश का काशी में रोड शो स्थगित

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रोड शो होना था, लेकिन गुरुवार की देर रात स्वयं राहुल गांधी ने स्थगित कर दिया।

वाराणसी। शहर में 11 फरवरी को कांग्रेस और सपा गठबंधन का पहला अब स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रोड शो होना था, लेकिन गुरुवार की देर रात स्वयं राहुल गांधी ने स्थगित कर दिया। इस बाबत बनारस में प्रवास कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा गोस्वामी से फोन पर वार्ता कर सूचित किया।

राणा गोस्वामी ने जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा को सूचित कर कार्यकर्ताओं को निर्देशित करने के लिए कहा। प्रवक्ता सतीश राय ने बताया कि फिलहाल स्थगित रोड शो कब होगा, इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद 17 या 18 फरवरी को रोड शो आयोजित किया जा सकता है। राय ने बताया कि राहुल गांधी ने साफ कहा कि राजघाट की घटना हो चुकी है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो, इसलिए रोड शो स्थगित कर दिया गया। इससे संत रविदास जयंती में शामिल होने आए भक्तों को सुविधा होगी। बता दें कि पूरे दिन रोड शो को लेकर कांग्रेस के जिला व महानगर के पदाधिकारी परेशान थे।

स्थगन के राजनीतिक कारण भी बताते हैं कि रोड शो स्थगित करने का कारण सिर्फ संत रविदास जयंती ही नहीं है। इसके पीछे राजनीतिक वजह भी है। रूट छोटा होने के कारण कैंट विस क्षेत्र अछूता रह जा रहा था। इस कारण भी रोड शो स्थगित होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button