State News- राज्य

सरकार ने बंद किया स्कूल, पिता कंधे पर बैठाकर बच्चों को नाला पार करा रहे

धेगदा/धार/इंदौर. कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर यहां के बच्चों को पास के स्कूलों में पढ़ाने का निर्णय शासन ने लिया था। इससे धरमपुरी संकुल की पिपल्या कामीन पंचायत के मोरीपुरा के 21 बच्चों को पांचवीं तक पढ़ना उनके पालकों के लिए मुश्किल हो गया है। अब पास के कलालपुरा में पांचवीं तक स्कूल लगता है।
सरकार ने बंद किया स्कूल, पिता कंधे पर बैठाकर बच्चों को नाला पार करा रहेडेढ़ किमी का यह रास्ता कीचड़ से सना है। नाले में रामाधामा के धामली तालाब का पानी भरा है। स्कूल पहुंचाने के लिए पालक बच्चों को इस तरह कंधे पर बैठाकर ले जाते हैं।

Related Articles

Back to top button