राज्य

सीएम वसुंधरा राजे अचानक पहुंची सरकारी अस्पताल, कर्मचारी-अफसरों के बीच मची भागदौड़

जयपुर-करौली।जयपुर से करौली पहुंची सीएम वसुंधरा राजे अचानक यहां के सरकारी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल प्रबंधन को जैसे ही वसुंधरा राजे आती दिखाई दी, अस्पताल में भागदौड़ मच गई। यह उनका पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं था। इसके बाद वे सरकारी स्कूल और एक राशन की दुकान पर भी निरीक्षण को पहुंचीं। ये हुआ अस्पताल में…
सीएम वसुंधरा राजे अचानक पहुंची सरकारी अस्पताल, कर्मचारी-अफसरों के बीच मची भागदौड़
 
– सीएम वसुंधरा राजे तीन दिन के करौली दौरे पर हैं। पहले दिन गुरुवार शाम को ही वे करौली पहुंचीं थीं और देर रात तक जिले के अफसरों से बैठकें करती रहीं।
– नेताओं और जनप्रतिनिधियों से जिले के कामकाज को लेकर फीड बैक लेती रहीं। इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार का दिन उन्होंने आपात निरीक्षण का रखा है।

ये भी पढ़े: दीवार के नीचे से निकलती रहीं लाशें, देखकर कुछ हुए बेहोश, यूं मची चीख-पुकार

– वे कहीं भी निरीक्षण के लिए जा सकती हैं।
– पहला निरीक्षण उन्होंने यहां सरकारी अस्पताल से शुरू किया है, जहां मेटरनिटी वार्ड की स्थिति की जांच की और अफसरों को निर्देश दिए।

 
अस्पताल के बाद सरकारी स्कूल और राशन की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचीं सीएम ने इसी बीच एक बंद कमरे में कुछ अफसरों से बातचीत भी की।
– इसके अलावा अस्पताल में गंदगी के आलम को सुधारने पर भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button