उत्तराखंडराज्य

17 अप्रैल से कई ट्रेन नहीं पहुंचेंगी दून, हरिद्वार से होंगी वापस…

देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन व लाइन नंबर दो पर वाशेबल एप्रेन निर्माण का कार्य के चलते 17 अप्रैल से देहरादून जाने वाली 16 ट्रेनें हरिद्वार से वापस हो जाएंगी।

हरिद्वार: देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन व लाइन नंबर दो पर वाशेबल एप्रेन निर्माण का कार्य रेलवे 17 अप्रैल से शुरू होगा। इसके चलते हरिद्वार से देहरादून जाने वाली 16 ट्रेनें हरिद्वार तक ही आएंगी और हरिद्वार से ही वापस जाएंगी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि कुल 16 ट्रेनों को अलग-अलग दिन हरिद्वार-देहरादून के बीच रद किया है। दून-उज्जैन के बीच चलने वाली ट्रेन 18, 19, 25, 26 अप्रैल व 23 मई को हरिद्वार-देहरादून के बीच रद रहेगी। 

अभी-अभी: अखिलेश मायावती के साथ गठबंधन करने को तैयार, दिया ये बड़ा बयान…

बड़ीखबर : यूपी में जीत के बाद 2019 ,के लिए ये है बीजेपी ने किया यह बड़ा ‘प्लान’

इसी प्रकार इंदौर-दून एक्सप्रेस ट्रेन 21, 22, 28, 29 अप्रैल व 5,12,19, 20 मई को रद रहेगी। इसके साथ ही देहरादून-ओखा, ओखा-देहरादून, देहरादून-कोच्चिवली, कोच्चिवली-देहरादून, देहरादून-मदुरई, मदुरई-देहरादून, देहरादून-हावड़ा, हावड़ा-देहरादून, देहरादून-एनडीएलएस, एनडीएलएस-देहरादून तथा देहरादून-काठगोदाम व काठगोदाम-देहरादून, इलाहाबाद -अलीगढ़ -देहरादून व देहरादून-अलीगढ़-इलाहाबाद भी 17 अप्रैल से 22 मई के बीच अलग-अलग तीर्थियों में हरिद्वार-देहरादून के बीच रद रहेगी।

Related Articles

Back to top button