राज्य

85 दिनों से कोमा में थी यह महिला, डॉक्टरों ने कराई सफल डिलीवरी

महाराष्ट्र के पुणे में डॉक्टरों ने बड़ी सफलता हासिल की है. डॉक्टरों ने एक ऐसी महिला की सकुशल डिलीवरी कराई है, जो तीन महीने तक कोमा में रही. डॉक्टरों ने ये कारनामा पुणे के मशहूर रूबी हॉल क्लीनिक में किया है.

85 दिनों से कोमा में थी यह महिला, डॉक्टरों ने कराई सफल डिलीवरी

12वीं पास के लिए इंडियन रेलवे में नौकरी, 20 हजार सैलरी

दरअसल, प्रगति साधवानी नाम की एक महिला पिछले 8 सालों से डायबिटीज से ग्रसित है. इसी साल मार्च महीने में प्रगति का शुगर लेवल इतना बढ़ गया कि वो बेहोश हो गईं. बेहोशी के बाद 32 साल की प्रगति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान प्रगति कोमा में चली गई.

प्रगति जब कोमा में गईं, तब वह गर्भवती थीं. जिसके बाद डॉक्टरों के लिए उनकी डिलीवरी कराना बड़ी चुनौती बन गया. मगर, डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और 85 दिनों तक कोमा में रहने वाली प्रगति की सफल डिलीवरी कराई.

 ये कारनामा रूबी अस्पताल के दो डॉक्टरों ने किया है. डॉक्टर आर.एस. वाडिया और डॉक्टर सुनीता तांदुलवाड़कर ने मिलकर प्रगति के बच्चे का जन्म कराया. फिलहाल, प्रगति ने सेहतमंद बच्चे को जन्म दिया है और वो खुद भी सुरक्षित हैं.

Related Articles

Back to top button