स्पोर्ट्स

INDvsBAN: डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए ब्लैक में बिक रहे टिकट, ईडन गार्डंस से 6 गिरफ्तार

कल से कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारतीय टीम अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है। बांग्लादेश के लिए भी यह पहला मौका होगा जब, दुधिया रोशनी के बीच गुलाबी गेंद से वह कोई टेस्ट मैच खेलेगा। दुनिया भर के फैंस इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनना चाहते हैं। खुद सौरव गांगुली ने स्टेडिमय हाउसफुल होने की बात कही थी। अब ईडन गार्डंस के बाहर टिकटों की कालाबजारी भी शुरू हो चुकी है।

एंटी राउडी स्क्वॉड (एआरएस) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने इस मामले में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 38 टिकट बरामद हुए। इस आयोजन की सारी जिम्मेदारी बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली ने अपने कंधों पर ले रखी है।

एक-एक चीज पर नजर बनाकर रखने वाले गांगुली ने कहा कि, ‘पिच अच्छी लग रही है। मैं काफी उत्साहित हूं। आपने आखिरी टेस्ट मैच कौनसा देखा था, जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे। सचिन, गावस्कर, कपिल, द्रविड़, कुंबले हर कोई वहां होगा। चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान के चक्कर लगाएंगे।’

Related Articles

Back to top button