उत्तर प्रदेशराज्य

UP : सिने अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण, लाखों की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा

बिजनौर : यह एक सिनेमा जगत से जुड़ी ऐसी काली सच्चाई थी, जो बहुत कम सामने आती है। 15 अक्टूबर 2024 को, सिने अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने थाना कोतवाली शहर में एक खौ़फनाक घटना के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई। मुश्ताक खान को एक झांसे में फंसा कर अपहरण किया गया और लाखों की धोखाधड़ी की गई।
घटना का अंजाम तब सामने आया जब मुश्ताक खान ने अपने साथ हुई इस भयावह घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी। 15 अक्टूबर को, जनपद मेरठ के राहुल सैनी ने अभिनेता से संपर्क किया और उसे एक इवेंट के लिए मेरठ बुलाया। राहुल ने पहले 25,000 रुपये का एडवांस भेजा और 20 नवंबर को अभिनेता को मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट बुक कराई।

लेकिन अभिनेता को यह नहीं पता था कि उसे किस जाल में फंसाया जा रहा था। 20 नवंबर को, जब मुश्ताक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो राहुल ने एक कैब भेजी और उसे एक अन्य गाड़ी में बैठाकर मेरठ ले आया। रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और अभिनेता को एक फ्लैट में पहुंचाया, जहां तीन अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे। वहां उन्हें बंधक बना लिया गया और पैसों की मांग की गई। इसके साथ ही अभिनेता का मोबाइल फोन भी ले लिया गया, जिससे उनकी बैंक डिटेल्स और पासवर्ड प्राप्त किए गए।

अगले दिन, 21 नवंबर को अपहरणकर्ताओं ने अभिनेता के बैंक खाते से करीब 2.2 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। उन्होंने यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदारी की और पैसे निकाले। इसके बाद, अभिनेता किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे और मुंबई लौट गए, लेकिन उनका सारा सामान अपहरणकर्ताओं के पास रह गया।

घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक, बिजनौर ने इस जघन्य अपराध को सुलझाने के लिए स्याट सर्विलांस टीम के साथ मिलकर जांच शुरू की। कुछ ही दिनों में पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ लिया। आरोपी थे – सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सैथी, अजीम, और शशांक कुमार। इन आरोपियों से पुलिस ने ₹1,04,000 नगद भी बरामद किए।

पूछताछ में यह सामने आया कि लवी नामक एक व्यक्ति ने पूरी साजिश रची थी और कई सालों से इस तरह के अपराधों को अंजाम दे रहा था। अभिनेता के साथ संपर्क स्थापित कर उन्हें फंसाने के बाद लवी ने सभी आरोपियों को अपने साथ मिलाकर यह अपराध किया। पुलिस अब यह जांच रही है कि क्या यह गिरोह अन्य अभिनेताओं के खिलाफ भी ऐसे अपराध कर चुका है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी अपराध साजिश को बेनकाब किया और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा।

Related Articles

Back to top button