राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एटीएस ने जयपुर के बनी पार्क क्षेत्र से शनिवार को एक व्यक्ति को चलन से बाहर हो चुके 1000 रुपये और 500 के 63.44 लाख मूल्य के नोट के साथ गिरफ्तार किया।
सिंधी कैंप पुलिस के अनुसार आरोपी पवन शर्मा ने पूछताछ के बाद रविवार को बताया कि आरोपी जयपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 19 के भाजपा पार्षद का भाई है। थाना अधिकारी मनफूल सिंह ने बताया कि आरोपी पवन शर्मा नगर निगम के वार्ड 19 के पार्षद मान पंडित का भाई है।
इस मामले की जांच एटीएस को सौंप दिया गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चलन से बाहर हुए 1000 के चालीस नोट और शेष 500 रुपये के नोट बरामद हुए हैं।