ज्ञान भंडार
डेरा प्रेमी कत्लकांड: तीसरे दिन भी नहीं किया संस्कार, बोले- रोज करेंगे प्रदर्शन
लुधियाना। जगेड़ा स्थित डेरा सिरसा के नामचर्चा घर में शनिवार को फायरिंग में मारे गए बाप-बेटे सतपाल और रमेश कुमार का सोमवार को तीसरे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। हमलावरों के अरेस्ट न होने से गुस्साए डेरा प्रेमी दोनों की बॉडी सड़क पर रखकर पूरा दिन लुधियाना-मलेरकोटला हाईवे पर धरना लगाए बैठे रहे।
उनका कहना है कि कातिलों के पकड़े जाने तक वे न तो अंतिम संस्कार करेंगे और न ही धरने से हटेंगे। डेरा प्रेमियों ने रविवार शाम को धरना हटा दिया था। लेकिन सोमवार सुबह करीब 10 बजे वे सड़क पर बैठ गए। प्रदर्शन में शामिल महिंदर पाल, रवि, परमजीत सिंह, हरचरण सिंह कोटभाई मुक्तसर, आदि ने कहा कि कातिलों के पकड़े जाने तक वे धरना नहीं हटाएंगे।
कत्लकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ
कत्लकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। डीएसपी वरिंदर जीत सिंह ने कहा कि मलेरकोटला से लुधियाना तक ढाबे-होटल और आॅफिसों मेंं लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। लोग भरोसा रखें और सहयोग दें। कातिलों को जल्द पकड़ लेंगे।
कत्लकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। डीएसपी वरिंदर जीत सिंह ने कहा कि मलेरकोटला से लुधियाना तक ढाबे-होटल और आॅफिसों मेंं लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। लोग भरोसा रखें और सहयोग दें। कातिलों को जल्द पकड़ लेंगे।