दर्दनाक: पेड़ की छाया में खड़ी कार में अचानक लगी आग, एक व्यक्ति जिंदा जला
गांव गढ़ी में पेड़ की छांव में खड़ी एक गाड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। आग लगी देख आसपास रहने वालों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
वह अपनी एस्टीम गाड़ी से गांव गढ़ी गए थे। यहां वह अपने ऑफिस न जाकर खेत में पेड़ की छांव में गाड़ी लगाकर पिछली सीट पर बैठ गए और वहां बैठकर किसी से फोन पर बात करने लगे।
इस दौरान गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सेंट्रल लॉक होने की वजह से गाड़ी नहीं खुल पाई, जिसके चलते वह अंदर ही फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई।
गाड़ी में आग लगी देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने घरों से पानी लाकर गाड़ी पर डालना शुरू किया, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गाड़ी जल चुकी थी और अंदर मौजूद सूबे सिंह की मौत हो गई थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मेें लिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई सतपाल ने बताया कि गाड़ी में सीएनजी लगी हुई थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी के पिछले हिस्से में सीएनजी लीक होने के चलते आग लगी, जिसमें मृतक फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।