लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उन नदियों की गाद और मिट्टी की सफाई करने के निर्देश दिये हैं, जिन पर बैराज बने हैं। शिवपाल ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा, ‘‘गाद और मिट्टी की सफाई नहीं होने से बाढ का प्रभाव काफी विस्तृत क्षेत्र में फैल जाता है, जिससे प्रदेश की जनता और किसानों को नुकसान उठाना पडता है।’’उन्होंने कहा कि गाद और मिट्टी की सफाई से नदियों की गहरायी बढ जाएगी तथा अधिक से अधिक मात्र में पानी को रोका जा सकेगा, जिसका उपयोग बिजली बनाने और सिंचाई में हो सकेगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जलाशयों, तालाबों और नहरों में गाद और मिट्टी की सफाई का कार्य आधुनिक मशीनों से कराया जाए ताकि समय के साथ राजस्व की भी बचत हो।