उत्तर प्रदेश

बैंक के लॉकर तक खोदी सुरंग

मेरठ: थाना टीपीनगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर्स के समीप स्थित यूनाइटेड बैंक के बाहर रोड से लेकर बैंक के अन्दर लॉकर रूम तक खोदी गई सुरंग का बुधवार को पता चला। जिसके बाद बैंक अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारियों में हडकंप मच गया। हालांकि जब जांच-पड़ताल की तो बैंक के लॉकर में रखी रकम पूरी मिली। वहीं बताया जा रहा है कि चोर बैंकों में रखे कीमती सामान चोरी करके ले गए है, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर्स के सामने यूनाइटेड बैंक की शाखा है।
बैंक के मैनेजर भानू भट्ट ने सुबह करीब साढ़े नो बजे बैंक पहुंचे। जब उन्होंने बैंक खोला तो उनके होश उड़ गए। इतने में अन्य कर्मचारी भी बैंक पहुंच गए। बैंक के लॉकर रूम में सुरंग बनी हुई थी। बैंक के अधिकारियों ने मामले की जानकारी टीपीनगर पुलिस को दी। जिसके बाद टीपीनगर एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। वहीं जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी मान सिंह चौहान, एएसपी रणविजय सिंह व सीओ अखिलेश भदोरिया भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। सामने आया कि बैंक के बाहर एक नाला बना हुआ है। बैंक के पानी की निकाली भी नाली में होती है। पानी की निकासी वाले रास्ते से होकर चोरों ने सुरंग बनाई।

Related Articles

Back to top button