राजनीति

संघर्षविराम उल्लंघन पर प्रधानमंत्री की चुप्पी है दुखद : उमर अब्दुल्ला

umar1श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर आज सवाल उठाया और इसे दुखद बताया। इस संघर्षविराम उल्लंघन में छह लोग मारे गए हैं। उमर ने टवीट किया, एक महिला और 12 साल के बच्चे समेत छह लोग मारे गए सर। वे आपकी टीम इंडिया के हिस्से हैं। टीम के कप्तान के रूप में आपकी चुप्पी दुखद है सर ।
विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने उससे पहले कहा था, यह दुखकर बड़ा दुख हुआ कि मेरे प्रधानमंत्री तो हर किसी के जन्मदिन और राष्ट्रीय दिवस पर टवीट करना याद रखते हैं, आज लोगों के मारे जाने पर टवीट नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा, अबतक मेरे पिता मनोबल उंचा रखने के लिए पुंछ के इस इलाके का दौरा करने वाले एकमात्र वरिष्ठ व्यक्ति हैं। अब जाकर केंद्र और राज्य के मंत्री गए। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह के कथित रूप से यह कहने पर सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोग सबसे ज्यादा अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उमर ने टवीट किया, कोई उन्हें चुप कराइए। वह घावों पर नमक छिड़क रहे हैं।

Related Articles

Back to top button