उत्तर प्रदेश

सीतापुर हत्या के मामले में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने से नाराज परिवारीजनों ने गांव वालो के साथ मिलकर सीतापुर गोला मार्ग जाम कर दिया। सैकड़ो की तादात में महिला व पुरुष थाने के सामने बैठ गए। परिवार वालो ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। जबकि थाना पुलिस व डॉक्टर आत्महत्या किये जाने की बात कह रहे है। परिवार द्वारा किये जा रहे हँगामे को देखते हुये भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा।काफी देर मान मनोव्वल करने व थानाध्यक्ष द्वारा दो दिन में कार्यवाही किये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला। यह पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है। बताते है कि इलाके के रामपुर नयागांव निवासी कुलदीप सदिग्ध परिस्थितियो में कही लापता हो गया था। जिसे लेकर परिवार वालो ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।लेकिन 28 जून की सुबह कुलदीप का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। परिवार वालो ने पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने व शव को छिपाये जाने का आरोप लगाते हूए गांव के ही पाँच लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिवार वालो ने गांव वालो की मदद से सीतापुर-गोला मार्ग पर जाम लगा दिया। परिवार वालो का आरोप है कि पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में हीलाहवाली कर रही है। वहीँ पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुलदीप को आत्महत्या किया जाना पाया गया है। थाना अध्यक्ष के काफी मन मनोव्वल व दो दिन में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के बाद परिवार वालो का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया।

Related Articles

Back to top button