वीडियो

नहीं देखा होगा ऐसा दयालु चोर, महिला के माथे पर किस करके बोला- नहीं चाहिए पैसा: VIDEO

आपने दुनिया में एक से बढ़कर एक चोर देखे होंगे, जो चोरी करने के लिए मारपीट या किसी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर एक चोर का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आप उसे दयालु चोर कहें तो गलत नहीं होगा। दरअसल, चोर ने महिला के माथे पर किस कर उससे पैसे लेने से मना कर दिया।

यह घटना ब्राजील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां बंदूकधारी दो चोर लूटने के इरादे से अचानक दवाई की दुकान में घुस गए और दुकान के कर्मचारी से पैसे की मांग की। इस दौरान दुकान में एक उम्रदराज महिला भी मौजूद थी। वह भी अपने पैसे निकाल कर एक चोर को देने लगी, लेकिन उसने महिला से पैसे लेने से मना कर दिया।

चोर ने महिला के माथे पर किस किया और कहा, ‘नहीं मैम, आप शांत रहिए, मुझे आपका पैसा नहीं चाहिए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोर बाद में लगभग 71 हजार रुपये नकद और कुछ सामानों के साथ दुकान से फरार हो गए। इस अनोखी चोरी का वीडियो 17 अक्तूबर को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

देखे वीडियो-

 

Armed robber kisses elderly customer inside a pharmacy

Related Articles

Back to top button