राष्ट्रीय

बड़गाम चॉपर क्रैश मामले में वायुसेना के पांच अधिकारी दोषी

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी को एमआई-17वी5 चॉपर क्रैश होने के मामले में वायुसेना के 5 अफसरों को कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के तहत दोषी ठहराया गया है। इन अधिकारियों को लापरवाही बरतने और सही प्रक्रिया का पालन ना करने का दोषी पाया गया। जब बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत में घुसे थे तभी भारतीय चापर पर ही फायरिंग कर दी गई थी। पांच अधिकारियों को जांच में दोषी पाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना मुख्यालय को भेज दी गई है। दोषी पाए अधिकारियों में एक ग्रुप कैप्टन, दो विंग कमांडर और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं।
हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे। इस चॉपर ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। 27 फरवरी को घटना होने के बाद वायु सेना ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू की थी और मृत कर्मियों के परिवारों को आश्वासन दिया था कि सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया था कि कश्मीर में चॉपर गश्त पर था तभी क्रैश हो गया। मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त हुई थी जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है।

Related Articles

Back to top button