मनोरंजन

लॉकडाउन मंदी से हंसाने आए स्वरुप भालवंकर

मुम्बई : जाने—माने सिंगर और कंपोज़र स्वरूप भालवंकर हर गाने में कुछ नया लेकर आते हैं। अभी कोरोना वायरस से लॉकडाउन में जो बाजार में मंदी आई है उसी पर गाना बना डाला लॉकडाउन मंदी। इस गाने को ख़ुद गाया और कम्पोज़ किया है। इस गाने की शूटिंग मलाड के बंगले में की गई।

Lockdown Mandi| लॉकडाउन मंदी |Swaroop Bhalwankar|Jimmy Moses|Marathi Comedy Songs 2020

इसे निर्देशित किया है जाने—माने निर्देशक जगमीत बाल ने। इस गीत में कॉमेडियन जिमी मोज़ेज़ ने एक नहीं बल्कि चार चार किरदार किये हैं। ये गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ये गीत स्वरूप भालवंकर ने अपने यूट्यूब पेज पे डाला है। स्वरूप कहते हैं कि इस तीन महीने के लॉकडाउन में मैंने चार गाने बनाये और रिलीज़ किये। मेरे गीत हैं-ये दिन भी ढलेगा जो टी सीरीज़ ने रिलीज़ किया था।

एक गीत है विट्ठल अभंग जो मैं एक जुलाई को रिलीज़ करूँगा क्यूंकि 15 जून से महाराष्ट्र के लोग पंढरपुर भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए आते हैं। ये गीत बनाने का एक मक़सद भी था की मैं लोगों को इस टेंशन के माहौल में थोड़ा हँसा सकूँ।

Related Articles

Back to top button