अद्धयात्म

गणेशजी की पूजा में ज़रूर करे शमी के पत्तो का प्रयोग

आजकल घर घर में गणेशजी की पूजा अर्चना चल रही है, लोग पूरी तरह से गणेश भक्ति में रमे हुए हुए है. 5 सितंबर तक गणेश उत्सव चलेगा, अगर आप इन दिनों हमारे द्वारा बताये गए तरीके से गणेश जी की पूजा अर्चना करते है तो इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और गणेशजी की कृपा से सभी काम सफल हो जाएंगे.

सिरसा डेरे से 7 हजार भक्त निकाले, महिलाएं बोलीं, हमें लाल चुन्नी लेकर बुलाया था

गणेशजी की पूजा में ज़रूर करे शमी के पत्तो का प्रयोग   1-पूजा में शमी के पत्तो का इस्तेमाल बहुत महत्वपूर्ण होता है खासकर के शनिदेव की पूजा में. पर अगर आप रोज गणेशजी को शमी के कुछ पत्ते चढ़ाते है तो वो प्रसन्न हो जाते है. और साथ ही इन पत्तो को गणेशजी को चढाने से धन का भी लाभ होता है.

2-जब भी गणेशजी की पूजा करे तो उनकी पूजा में हल्दी का इस्तेमाल ज़रूर करे, और पूजा के बाद इस हल्दी की गाँठ को अपनी तिजोरी में रख दे.

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

3-गणेशजी को पीले चावल चढ़ाये, इस बात का विशेष ध्यान रखे की इनको चढ़ाये जाने वाले चावल खंडित ना हो.

4-गणेशजी को सिन्दूर बहुत प्रिय होता है, इसलिए इनको सिन्दूर लगाए और यही सिन्दूर अपने माथे पर भी लगाए.

5-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की कभी भी गणेशजी की पूजा अकेले ना करे, इनके साथ हमेशा माँ लक्ष्मी की भी पूजा करे.

 

Related Articles

Back to top button