![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/juice.jpg633x319.jpg)
चुकंदर का जूसः यह जूस भले ही पीने में अच्छा ना लगे, लेकिन यह जूस दिमाग तक जाने वाले रक्त प्रवाह को तेज करता है. साथ ही डिमेंशिया यानी मेमोरी लॉस से भी बचाता है.
टमाटर का जूसः टमाटर में विटामिन A ,D और C भारी मात्रा में होता है. इससे त्वचा में निखार तो आता ही है, साथ ही मेमोरी भी तेज होती है.