
बिहार में बाढ़ की वजह से हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि लोगों को बेघर होना पड़ गया है। इतन ही नहीं वे नेशनल हाइवे पर रहने को मजबूर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में बाढ़ के हालात पर चर्चा की। साथ ही उन्हें स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की तरफ से तमाम सहयोग का आश्वासन दिया।

एनडीआरएफ मुख्यालय से टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए बिहार में हैं।’’ नेपाल से सटे इलाकों और सीमांचल जिले में बारिश की बजह से बिहार में महानंदा और कंकई जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे चार जिलों में बाढ़ के हालात हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 10 अतिरिक्त कंपनियों को राज्य में तैनात करने की मांग की थी। इसके अलावा राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर तैनात करने की मांग की गई थी।