फीचर्डलखनऊ

स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए राजधानी में तैयारियां शुरू

लखनऊ। देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में झण्डा रोहण करने की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए सेना, पुलिस व स्कूली बच्चों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल किया जा रहा है। दिवस के मद्देनजर राजधानी छावनी में तब्दील होगी तो यहां का यातायात में भी बदलाव किया जायेगा। देश को आजाद हुए 70 साल बीत चुके हैंद्य इस 15 अगस्त को 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पर्व होने के चलते जगह-जगह झण्डा रोहण किया जाता है। चौराहों पर देशभक्ति गीत तो स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हर वर्ष की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया जायेगा। इसको मद्देनजर रखते हुए राजधानी लखनऊ में सेना, स्थानीय पुलिस व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम विधानसभा में किया जायेगा। जिसको लेकर रविवार से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद रखने के निर्देश समस्त पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। जिसके चलते राजधानी में एसएसपी दीपक कुमार ने कई स्थानों में सघन चौकिंग चलाने को कहा है और पुलिस ऐसा ही कर रही है। जीआरपी और आरपीएफ ने चारबाग स्टेशन पर अभियान चला रखा है। साथ ही स्थानीय एलआईयू व खुफिया विभाग की टीम भी अलर्ट कर दी गई हैं। सूत्रों की मानें तो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को ही राजधानी को छावनी में तब्दील कर दिया जायेगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी में की जा रही फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते रूट डायवर्जन किया गया है, जो स्वतंत्रता दिवस तक रहेगा।

Related Articles

Back to top button