धोती पहने आशीष अविकुन्तक फिल्मकार को मॉल में जाने से रोका, फिर ऐसे मिली एंट्री
वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों और अलग-अलग पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले ढेरों लोगों के कभी न कभी किसी तरह के दुर्व्यवहार या भेदभाव का सामना करना पड़ता है लेकिन फिल्मी दुनिया के लोगों के साथ भी भेदभाव होता है. ऐसा जानकर थोड़ा अचंभा होता है. फिल्मकार आशीष अविकुन्तक ने दावा किया है कि धोती पहनने की वजह से उनको कोलकाता के क्वेस्ट मॉल के भीतर जाने से रोक दिया गया.
अपने फेसबुक पोस्ट में आशीष लिखते हैं, ‘कोलकाता के नव-औपनिवेशिक क्लबों में प्रवेश की मनाही में कुछ भी नया नहीं है. परंतु आज मुझे मॉल में जाने से रोका गया क्योंकि मैंने धोती पहन रखी थी. सवाल किए जाने पर मुझे बताया गया कि सुरक्षा कारणों से लुंगी और धोती में प्रवेश से रोका गया. अंत में मुझे अंदर जाने की अनुमति दे दी गई क्योंकि मैं अंग्रेजी में दलील दे सका’. अविकुन्तक ने कहा,‘मुझे इस घटना के बारे में क्या कहना है? कृपया मेरे फेसबुक पोस्ट को देखिए जहां पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है.’ मॉल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे इंतजार करने के लिए कहा तथा फिर सुपरवाइजर की राय लेने गए. बाद में उन्हें अंदर जाने दिया गया.