उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन में अबू हुबैदा को मिक्सड डबल्स में रजत, सुहास ने जीते दो कांस्य

लखनऊ। लखनऊ के स्टार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अबू हुबैदा का सफर बैंकाक (थाईलैंड) में चल रही थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मिक्स डबल्स के डब्लू एच वन-डब्लूएच टू के फाइनल में हार के साथ थम गया। गत 14 से 21 सितम्बर तक हुए इस टूर्नामेंट में अबु हुबैदा ने रजत पदक जीतकर अपने खेल का कमाल दिखा दिया। वहीं यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने इस टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में कांस्य पदक और पुरुष डबल्स एसएल थ्री-एसएल फोर में विक्रम कुमार के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए कांस्य पदक जीता।
मिक्स डबल्स के फाइनल में अबु व स्विटजर्लेंड की सिंथिया मेथज का मुकाबला इजराइल के आमिर लेवी व नीना गोरडेज्की की टाॅप सीड जोड़ी से था जिसमें इजरायली जोड़ी ने 46 मिनट तक चले रोमांचक मैच में 18-21, 21-13, 21-14 से हराकर जीता। हालांकि अबु व सिंथिया ने पहला गेम जीता लेकिन लय कायम न रख पाने के चलते मैच गंवाने के चलते उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं सुहास एलवाई को पुरुष सिंगल्स एसएल फोर के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास मजूर ने 21-18, 21-9 से मात दी जिससे सुहास एलवाई को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सुहास एलवाई ने पुरुष डबल्सएसएल थ्री-एसएल फोर में भी कांसा जीता। उनके जोड़ीदार विक्रम कुमार थे।

भारतीय पैरा शटलरों ने जीते तीन गोल्ड सहित 13 पदक
लखनऊ । भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बैंकाक (थाईलैंड) में गत 14 से 21 सितम्बर तक हुई थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड सहित 13 पदक जीते। खिलाड़ियों ने चार सिल्वर व छह ब्रोंज मेडल भी जीते। टीम के लिए मनोज सरकार (पुरुष सिंगलस एसएल थ्री), कृष्णा नागर (पुरुष सिंगल्स एसएस सिक्स) और पारूल परमार (महिला सिंगल्स एसएल थ्री) ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
लखनऊ के अबु हुबैदा ने मिक्स डबल्स डब्लूएच वन-डब्लूएच टू, प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स एसएल थ्री, राजा मगहोत्रा व कृष्णा नागर ने पुरुष डबल्स, एसएस सिक्स और मनोज सरकार व प्रमोद भगत ने पुरुष डबल्स एसएल थ्री-एसएल फोर में रजत पदक जीते।
यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने पुरुष सिंगल्स एसएल फोर के बाद पुरुष डबल्सएसएल थ्री-एसएल फोर में विक्रम कुमार के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए कांस्य पदक जीता। अन्य कांस्य विजेताओं में सुकांत कदम (पुरुष सिंगल्स एसएल फोर), राकेश पाण्डेय व राजकुमार (पुरुष डबल्स एसयू फाइव), राजकुमार व पारूल परमार (मिक्स डबल्स एसएल थ्री-एसयू फाइव) और संजीव कुमार (मिक्स डबल्स डब्लूएच वन-डब्लूएच टू) रहे। भारतीय टीम के कोच गौरव खन्ना ने टीम के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आगामी टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भी भारतीय पैरा शटलर परचम लहराने में कामयाब होंगे।

Related Articles

Back to top button