TOP NEWSस्पोर्ट्स

करो या मरो के समर में अफगानिस्तान की डगर, इंडीज की सीरीज जीतने पर निगाह

लखनऊ। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है। सात विकेट से मिली पराजय के बाद अफगानी टीम का दूसरा मुकाबला जीतकर हर-हाल में वापसी करने का लक्ष्य होगा। अटल इकाना स्टेडियम पर पहला मुकाबला हारने वाली अफगानिस्तान टीम के पास सीरीज में बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा जबकि मेहमान वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। अपनी गुगली से बल्लेबाजों को छकाने वाले गेंदबाज राशिद खान के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। अभी तक राशिद गुगली इकाना पर देखने को नहीं मिली है। ऐसे में शनिवार को एक बार फिर सबकी नजरे राशिद खान पर होगी।

दोनों टीमों के बीच दूसरा वन डे आज

अफगान लड़ाकों ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराट्रीय इकाना स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। वहीं पहली जीत दर्ज कर वेस्टइण्डीज नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेगी। कैरेबियाई खिलाडिय़ों ने भी मैदान पर जमकर पसीना बहाया है। वही एशियाई क्रिकेट की नई सनसनी बनने की तैयारी में जुटी अफगानिस्तान टीम के लिए राह असान नजर नहीं आ रही है। उसके दोनों ही ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजाई और जावेद अहमदी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। पहले मुकाबले में इन दोनों के जल्दी आउट होने से अफगानिस्तान के मध्यक्रम पर अच्छा खासा दबाव बन गया था। अफगानिस्तान टीम को एक बार फिर इकराम अलीखिल व रहमत शाह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती दी थी। दूसरी ओर अफगानी बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले असगर अफगानी पर बड़ी पारी खेलने का अच्छा खासा दबाव होगा।

उन्होंने पहले मैच में ठीक-ठाक शुरुआत करते हुए 35 रन का योगदान दिया था लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। दूसरी ओर गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमान की तिकड़ी पर एक बार फिर सबकी नजरे होगी। सीरीज शुरू होने से पूर्व मेहमान टीम को बेहद कमजोर बताया जा रहा था लेकिन उसने पहले वन डे में साबित कर दिया कि उसकी टीम अफगान से बेहतर है। उनकी पेस बैटरी में सबसे अहम रोल अदा करने वाले होल्डर एक बार फिर कहर बनकर अफगानिस्तानी बल्लेबाजी पर टूट सकते हैं। होप और चेज भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। पोलॉर्ड भी पावर हिटर के रूप में नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जाजाई, रहमत शाह, जावेद अहमदी, अफसर जाजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नाजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ, इब्राहिम जादरान, यामिन अहमदजई, नवीन उल हक, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान।
वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, ख्री पियरे, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड।

Related Articles

Back to top button