ज्ञान भंडार

एथलेटिक्स मीट कोलोसियम-2019: अनामिका,  मेधांजय, नंदनी, अयूब व उत्कर्ष अव्वल

लखनऊ। अनामिका,  मेधांजय, नंदनी, मो.अयूब, उत्कर्ष व फरवा रिजवी ने लखनऊ पब्लिकस्कूल एंड कॉलेजेज के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट कोलोसियम-2019 के पहले दिन अपने-अपने वर्गो में पहले दिन अपने-अपने वर्गो में पहला स्थान प्राप्त किया। उद्घाटन अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, प्रदेश सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीषगुप्ता, एलपीएस संस्थापक डॉ.एसपीसिंह, खेल उप निदेशक एसएस मिश्रा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।

पहले दिन हुई स्पर्धाओं में बालक 800 मी. (अंडर-19) में सीएमएस गोमतीनगर के मेधांजय पहले, एलपीएस सीतापुर के सुमित पांडेय दूसरे व एलपीसी गोमतीनगर के अभिषेक कुमार तीसरे, बालिका 800 मी. (अंडर-19) में   एलपीसी गोमतीनगर की अनामिका पहले, एलपीएस सीतापुर की प्राची मिश्रा दूसरे व एमआर जयपुरिया गोमतीनगर की मान्या दीक्षित  ने तीसरा, बालिका शॉटपुट (अंडर-19) में एलपीसी गोमतीनगर की नंदनी पहले, एलपीसी सहारा स्टेट की अस्मिता सिंह दूसरे व एलपीएस सीतापु रकी विरद्धि अग्रवाल तीसरे, बालक शॉटपुट में एलपीसीबी-ब्लॉक के मोहम्मद अयूब पहले, एलपीएस वृंदावन के प्रणव अस्थाना दूसरे करियर कान्वेंट के अभिषेक शुक्ला तीसरे,  बालक लांग जंप (अंडर-19) में एमआर जयपुरिया गोमतीनगर के उत्कर्ष सिंह पहले, एलपीसी ए-ब्लॉक के हर्ष त्रिवेदी दूसरे व सीएमएस गोमतीनगर के आयुष महासेठ तीसरे स्थान एवं बालिका लॉंग जम्प में एलपीसी सहारास्टेट के फरवा रिजवी पहले, एमआर जयपुरिया गोमतीनगर की अरुणिमा मिश्रा दूसरे व एलपीसी ए-ब्लॉक कीे सृष्टि राय तीसरे स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button