अन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

काबुल में गुरुद्वारे पर हमला, 25 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह एक गुरुद्वारे पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 10 लोग घायल हो गये।

स्थानीय मीडिया की रिपाेर्ट के अनुसार हमलावरों ने काबुल के शोर बाजार जिले में गुरुद्वारे पर स्थानीय समयानुसार सुबह 0745 बजे हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक हमले के समय लगभग 150 लोग गुरुद्वारे में प्रार्थना कर रहे थे।

अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमले में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 80 लोगों को बचाया गया। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया (आईएसआईएस) आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां कहा, “ हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हम सांत्वना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत अफगानिस्तान में प्रताड़ित हर हिन्दू और सिख परिवार की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।”

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप के समय पर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर कायराना हमला करना आतंकवादियों और उनके समर्थकों की शैतानी मानसिकता को दर्शाता है।

इस हमले के पीछे पहले तालिबान के होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन बाद में तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस हमले से उसके संगठन का कोई लेना-देना नहीं है।

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल साउथ एशिया ने कहा कि अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों और उनके पूजा-स्थलों की सुरक्षा करें।

Related Articles

Back to top button