उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

अयोध्‍या: सीबीआई कोर्ट में पेश हुई साध्वी ऋतंभरा बोली- मैं दोषी नहीं हूं

साध्वी ऋतंभरा

लखनऊ, 29 जून, दस्तक (ब्यूरो): अयोध्या बाबरी ढांचा ध्वंस मामले में आज साध्वी ऋतंभरा सीबीआइ की विशेष कोर्ट में पेश हुईं। साध्वी ऋतंभरा ने 1992 के अयोध्या ढांचा ध्वंस मामले में कहा कि उनका ध्वंस को लेकर कोई दोष नहीं है। मीडिया से उन्होंने कहा कि उस वक्त एक राष्ट्रीय आंदोलन खड़ा हुआ था। इसमें लोगों के भीतर अपनी वर्षों की मानसिक गुलामी से आजाद होने की भावना थी, जिसके परिणाम स्वरूप वह सब कुछ हुआ। लेकिन, वह खुद इस मामले में दोषी नहीं है। उन्होंने कहा यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए बहुत कुछ नहीं कह सकती हैं।

अयोध्या में जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर

साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। बहुत जल्दी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण होगा। किसी भी देश की प्रणासत्ता उसकी आस्था होती है। सालों तक कुठाराघात सहने के बावजूद भारतीयों ने अपनी आस्था को जीवित रखा। राम मंदिर आंदोलन एक ऐसा जन आंदोलन था जिसने समाज के अंदर भरी भावनाओं को वाणी प्रदान की थी। अभी आप लोगों को पता है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण की इजाजत भी दी है। ये एक सुखद अहसास है। कोई भी देश इतने सालों तक गुलामी झेलने के बाद अपनी अभिव्यक्ति करता है। कोर्ट में उनका क्या पक्ष होगा, इस संबंध में साध्वी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। 

Related Articles

Back to top button