टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

तीन दिनों में 80 पैसा सस्ता हुआ डीजल, आज फिर 20 से 21 पैसे घटी कीमत

तीन दिनों में 80 पैसा सस्ता हुआ डीजल आज फिर 20 से 21 पैसे घटी कीमत

नयी दिल्ली (एजेंसी): सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल के दाम देश के चार बड़े महानगरों में 20–21 पैसे प्रति लीटर तक घटाये जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर रही। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम कम हुए थे। पिछले तीन दिनों में डीजल करीब 80 पैसे सस्ता हो चुका है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.14 पर स्थिर रहा जबकि डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 71.82 रुपये प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 21 पैसे कम होकर 78.27 रुपये प्रति लीटर रह गया।

जापान में प्रधानमंत्री शिंजो आबे की कैबिनेट ने भी दिया इस्तीफा

कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिए रहा जबकि डीजल 20 पैसे घटकर 75.32 रुपये प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही जबकि डीजल घटकर 77.21 रुपये प्रति लीटर रह गया

शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किये गये थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button