Lucknow News लखनऊUncategorizedस्पोर्ट्स

जिला हाॅकी लीग : एनईआर 15-1 से विजयी, विनय शुक्ला ने पेनाल्टी कार्नर से जड़ी हैट-ट्रिक

लखनऊ। पेनाल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट विनय शुक्ला की हैट-ट्रिक और इश्तियाक अहमद के तीन मैदानी गोल के साथ फैज आलम के पेनाल्टी कार्नर से किए दो गोल से एनईआर ने जिला हाॅकी लीग में चौक स्टेडियम ट्रेनीज की टीम को 15-1 से मात दी। विजयंतखंड गोमतीनगर स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में एनआर ने स्पोर्ट्स काॅलेज सी को 3-2 से हराया। वहीं महिला वर्ग में शांति फाउंडेशन ने वीर शिवाजी अकादमी को एकतरफा 7-0 से मात दी।
एनईआर ने चौक स्टेडियम को 15-1 से मात दी। इस मैच में एनईआर ने गजब की तेजी दिखाते हुए गोलों की बरसात कर दी। टीम ने पहले क्वार्टर में 3, दूसरे में चार, तीसरे में दो और चैथे क्वार्टर में 6 गोल दागे। एनईआर को मैच के पहले क्वार्टर में प्रतिंद्वद्वी टीम के फाउल के चलते तीन पेनाल्टी कार्नर 5वें, 12वें और 14वें मिनट में मिले जिसे विनय शुक्ला ने गोल में बदला। वहीं इश्तियाक अहमद (48वां, 55वां, 59वां मिनट) ने तीन गोल किए। रईस अहमद (20वां, 53वां मिनट), फैज आलम (27वे व 40वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से), अनवर अली (29वां, 58वां मिनट), मो.हनीफ (30वां, 37वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे। धीरेंद्र द्विवेदी (59वां मिनट) ने एक गोल किया। चौक  स्टेडियम से अमित निषाद ने 51वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
दूसरे मैच में एनआर ने स्पोर्ट्स काॅलेज सी को 3-2 से हराया। एनआर से रजनीश पांडे ने 14वें व 17वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। गौरव बी.शर्मा (21वां मिनट) ने एक गोल किया। स्पोर्ट्स काॅलेज सी से अभिषेक खटिक (25वां) व विमल थारू (56वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
महिला वर्गः शांति फाउंडेशन की 7-0 से जीतमहिला वर्ग के मैच में शांति फाउंडेशन ने पूजा भारती, पूजा प्रजापति व श्रेया सिंह के दो-दो गोल से वीर शिवाजी अकादमी को 7-0 से हराया। दूसरे क्वार्टर तक टीम 6-0 से आगे रही। टीम की ओर से पूजा भारती (7वां-पेनाल्टी कार्नर, 25वां), पूजा प्रजापति (18वां-पेनाल्टी कार्नर, 34वां) व श्रेया सिंह (21वां, 28वां मिनट) ने दो-दो जबकि पूजा निषाद (10वां-पेनाल्टी कार्नर) ने एक गोल किया।

Related Articles

Back to top button