लखनऊस्पोर्ट्स

अंतर स्कूल टेबुल टेनिस में दिव्यांश एवं गुनगुन बने चैंपियन

लखनऊ। एनआर टेबुल टेनिस अकादमी के प्रतिभाशाली पैडलर दिव्यांश श्रीवास्तव ने छठीं नमस्ते इंडिया अंतर स्कूल टेबुल टेनिस टूर्नामेंट में बालक जूनियर सिंगल्स खिताब रोमांचक मैच में वापसी के साथ जीत लिया। लखनऊ जिला टेबुल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी टेबुल टेनिस काम्पलेक्स में सम्पन्न टूर्नामेंट में बालिका जूनियर सिंगल्स चैंपियन गुनगुन साहू बनी।
बालक जूनियर सिंगल्स के फाइनल में दिव्यांश श्रीवास्तव ने अली अब्बास को 6-11, 11-7, 11-6, 11-5 से हराकर जीत लिया। दिव्यांश पहला सेट 6-11 से गंवा बैठे। इसके बाद दिव्यांश ने वापसी करते हुए लगातार तीन सेट में जीत दर्ज करते हुए जूनियर बालक सिंगल्स चैंपियन बने। इस वर्ग के सेमीफाइनल में दिव्यांश श्रीवास्तव ने दर्श श्रीवास्तव को 11-5, 11-3, 11-5 से और अली अब्बास ने अमन रस्तोगी को 11-7, 8-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीतकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
बालिका जूनियर सिंगल्स के फाइनल में गुनगुन साहू ने एलीना मिश्रा को 11-8, 12-10, 11-6 से हराया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में गुनगुन साहू ने नव्या राज को 11-4, 11-5, 11-3 से  और एलीना मिश्रा  ने खुशी जखमोला को 11-4, 11-9, 5-11, 11-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। समापन समारोह में नमस्ते इंडिया के जनरल मैनेजर पीके जैन ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर लखनऊ जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव एनके लाहिड़ी व अन्य भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button