टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

राज्यसभा के उप सभापति निर्वाचित जनता दल यूनाइटेड के हरिवंश प्रसाद

राज्यसभा के उप सभापति निर्वाचित जनता दल यूनाइटेड के हरिवंश प्रसाद

नयी दिल्ली (एजेंसी): राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के नेता हरिवंश को आज सर्वसम्मति से राज्यसभा का उप सभापति निर्वाचित घोषित किया गया।

श्री हरिवंश के समक्ष विपक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाया था। श्री झा की उम्मीदवारी के समर्थन में सदन में प्रस्ताव तो पेश किया गया लेकिन विपक्ष ने मतदान की मांग नहीं की इसलिए श्री हरिवंश को सर्वसम्मति से इस पद पर चुन लिया गया।

श्री हरिवंश दोबारा सदन के उप सभापति चुने गये हैं। उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था और वह दोबारा उच्च सदन के लिए चुने गये थे। उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद से उपसभापति का पद रिक्त था।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने उप सभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए सदन को बताया कि उप सभापति के चुनाव के लिए उन्हें दो उम्मीदवारों के पक्ष में प्रस्ताव मिले हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के जगत प्रकाश नड्डा ने श्री हरिवंश को उपसभापति निर्वाचित करने का प्रस्ताव पेश किया और सदन के नेता थावरचंद गेहलोत ने इसका समर्थन किया।

सभापति ने बताया कि लोकजनशक्ति के रामविलास पासवान और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने भी श्री हरिवंश क समर्थन किया है।

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा को उप सभापति निर्वाचित करने का प्रस्ताव पेश किया । कांग्रेस के आनंद शर्मा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। द्रमुक के तिरूचि शिवा और समाजवादी पार्टी के जावेद अली ने भी श्री झा के समर्थन में प्रस्ताव किया।

कोरोना से 80 हजार से अधिक की मौत, संक्रमित 49 लाख के पार


श्री नायडू ने कहा कि वह पहले श्री हरिवंश से संबंधित प्रस्ताव को सदन के सामने रखते हैं। इस प्रस्ताव का सदस्यों ने जोरदार समर्थन किया। विपक्ष ने इस संबंध में मतदान का दबाव नहीं बनाया जिसके बाद श्री नायडू ने श्री हरिवंश को निर्वाचित घोषित कर दिया। उच्च सदन में राजग के 116 सदस्य हैं।

इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता श्री हरिवंश को उनके स्थान तक ले गये। सदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्री नायडू, श्री आजाद, सदन के नेता थावरचंद गेहलोत , तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और सपा के रामगोपाल यादव सहित अनेक सदस्यों ने श्री हरिवंश को बधाई देते हुए सदन में उनके योगदान का उल्लेख किया।

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड। 

Related Articles

Back to top button