उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इकाना स्टेडियम में होंगे भारत-बांग्लादेश अंडर-23 वनडे सीरीज के मैच

लखनऊ। पिछले साल छह नवम्बर को भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच की ऐतिहासिक मेजबानी के बाद अगले साल 15 मार्च को होने वाले भारत व दक्षिण अफ्रीका के लिए लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयारी कर रहा है। इसी बीच नवम्बर में अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के मध्य के भी वनडे और टी20 मुकाबले यहां खेले जाएंगे। हालांकि इसी बीच लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सितम्बर के माह भी क्रिकेट का धूमधड़ाका नजर आएगा क्योंकि भारत बनाम बांग्लादेश के मध्य होने वाले अंडर-23 वनडे सीरीज के पांच मैचों की मेजबानी भी अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करता दिखेगा।
19 सितम्बर से होंगे पांच मैचों के मुकाबले
पहले इस सीरीज के मैच रायपुर में होने थे लेकिन वहां लगातार हो रही बारिश के आयोजन संभव न होने के चलते बीसीसीआई वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने लगा। इसके बाद बीसीसीआई ने इन मैचों की मेजबानी का मौका लखनऊ को दे दिया। वैसे बीसीसीआई ने 10 दिन पहले मैचों को लखनऊ स्थानांतरित करने का फैसला लिया लेकिन इसकी पुष्टि आज की गई।
अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मीडिया कोआर्डिनेटर गौरव सिंह ने इस संबंध में देर शाम भारत-बांग्लादेश अंडर-23 वनडे सीरीज का कार्यक्रम भी जारी कर दिया। इस सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर को होगा जबकि आखिरी मैच 27 सितम्बर को होगा। उन्होंने कहा कि हम इस सीरीज की मेजबानी करने जा रहे हैं। हाल के दिनों में इकाना स्टेडियम को लगातार मेजबानी मिलना लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी बोनान्जा से कम नहीं है।
सीरीज का कार्यक्रमः
19 सितंबर-पहला वन डे
21 सितंबर-दूसरा वन डे
23 सितंबर-तीसरा वन डे
25 सितंबर-चौथा वन डे
27 सितंबर-पांचवा वन डे

Related Articles

Back to top button