लखनऊस्पोर्ट्स

सब जूनियर राज्य स्तरीय जूडो: लखनऊ के जसमीत व नाव्या ने दूसरे दिन जीते स्वर्ण

लखनऊ। लखनऊ की जसमीत कौर व नाव्या श्रीवास्तव ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही सब जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीते। इस चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के 35 किग्रा से कम भार वर्ग में जसमीत कौर ने स्वर्ण जीता जबकि लखनऊ की ही सुहानी वर्मा ने रजत व आकांक्षा धानरा ने कांस्य पदक जीते। वहीं 30 किग्रा से कम भार वर्ग में नाव्या श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता जबकि लखनऊ की ही इशानिका को रजत व सानिया जारा जैदी को कांस्य पदक मिला।
दूसरे दिन के पदक विजेताओं को श्रीमती लक्ष्मी सक्सेना (प्रधानाचार्या, सेन्ट एंथोनी पब्लिक स्कूल), अनीस उर रहमान (डिप्टी डायरेक्टर, एएमयू), आशीष कुमार (एडवोकेट, हाईकोर्ट), प्रकाश चन्द्रा (निदेशक आरडीएसओ), दीपक कुमार गुप्ता (इंटरनेशनल रेफरी) एवं राजेन्द्र कुमार शर्मा आदि ने पुरस्कृत किया।

आज के अन्य पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
बालिका (2007-2006):
32 किग्रा से कम वर्गः-स्वर्णः रूखसार अलवी (बरेली), कांस्यः अंशिका (हापुड़), 36 किग्रा से कम वर्गः-स्वर्णः रिया कश्यप (गाज़ियाबाद), रजतः शिखा – (सैफई), कांस्यः प्रियांशी सक्सेना (सहारनपुर), साक्षी मिश्रा (सैफई), 40 किग्रा से कमः-स्वर्णः प्राची (बरेली), रजतः आंचल गौतम (कानुपर), कांस्यः आराध्या (मुरादाबाद) व पलक तालियान (सैफई),
बालिका (2005):
44 किग्रा से कम वर्गः-स्वर्णः आशी (सहारनपुर), रजतः हेमा देवी (सैफई), कांस्यः मुस्कान सिंधु (गाज़ियाबाद) व शांभवी देवी (सहारनपुर), 52 किग्रा से कम वर्गः-स्वर्णः नैना (मुरादाबाद), रजतः दीपिका दीक्षित (फैज़ाबाद), कांस्यः पूजा वर्मा (वाराणसी), 57 किग्रा से कमः-स्वर्णः रोहिणी चैहान (मुरादाबाद), 57 किग्रा से ज्यादा वर्गः-स्वर्णः स्नेहा (गाज़ियाबाद), जसमीत कौर (सहारनपुर)।

Related Articles

Back to top button