गोंडा: रिश्वतखोरी को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने कड़ा एक्शन लिया है। पेंड काटने के नाम पर घूस मांगना करनैलगंज कोतवाल व दीवान को भारी पड़ गया है।
घूसखोरी का आडियो वायरल होने के बाद SP ने कोतवाल राजनाथ सिंह व दीवान सौकत अली को शनिवार को निलंबित कर दिया। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है।
घूसखोरी का यह मामला करनैलगंज कोतवाली का है। दो दिन पहले कोतवाली मे तैनात हेड मोहर्रिर सौकत अली का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें वह किसी अबुल नाम के व्यक्ति से पेंड काटने के नाम पर घूस की मांग कर रहे हैं। आडियो में वह यह भी कहते सुनाई देते हैं कि कोतवाल साहब नाराज हैं।
उन्होने किसी तरह मामले को मैनेज कर रखा है। इस पर अबुल नाम का सख्श कबका कि वह कोतवाल को पांच हजार रुपये के चुका है। लेकिन दीवान रहता है कि इससे काम नहीं बनने वाला और वह उससे मिलने की बात करता है। दो दिन से यह आडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था।
वहीं SP ने इस आडियो की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को सौंपी थी। एएसपी की जांच में आडियो सही पाया गया। जांच में कोतवाल की संलिप्तता भी पाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट पर कड़ा एक्शन लेते हुए SP शैलेश कुमार पांडेय ने करनैलगंज कोतवाल राजनाथ सिंह व दीवान सौकत अली को शनिवार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुशासनहीनता व रिश्वतखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
वायरल आडियो का बहाना, भारी पड़ा एएसपी से टकराना
गोंडा। निलंबित किए गए कोतवाल राजनाथ सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक से चल रही तनातनी आखिरकार भारी पड़ गई। वायरल आडियो में अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को भी दोषी माना और उनके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट एसपी को भेजी। इसी रिपोर्ट पर कोतवाल को निलंबन झेलना पड़ा।
यह भी पढ़े:— हाथरस गैंगरेप मामलाः एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं मायावती, सीबीआई जांच की मांग
कोतवाल राजनाथ सिंह का कार्यशैली से अपर पुलिस अधीक्षक पिछले दो महीने से नाराज चल रहे थे। मारपीट के एक मामले मे कार्रवाई के लेकर दोनो के बीच तनातनी चल रही थी। एएसपी ने कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्कालीन SP राजकरन नैय्यर को रिपोर्ट भी भेजी थी लेकिन तब एएसपी की बात नहीं सुन गई। उल्टे एसपी राजकरन नैय्यर ने एएसपी के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी थी।
यह भी देखें:— क्या हाथरस मामले को टीआरपी के खेल में मीडिया ने बनाया पीपली लाइव ?
इस घटना के बाद से ही अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाल के बीच रार चल रही थी कि रिश्वतखोरी का आडियो सामने आ गया। SP ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी तो एक बार फिर से यह रार सतह पर आ गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने आडियो मामले में दीवान के साथ कोतवाल को भी दोषी माना और उनके निलंबन की संस्तुति कर दी। इसी रिपोर्ट पर शनिवार को कोतवाल राजनाथ सिंह व दीवान सौकत अली निलंबित कर दिए गए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।