उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

यूपी में कानून व्यवस्था बदहाल, ‘कोरोना-पीक’ से कैसे लड़ेगी सरकार-अखिलेश

फाइल

लखनऊ, 30 जून, दस्तक (ब्यूरो): पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘उप्र इस समय कोरोना के साथ-साथ क़ानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है।’ जिस प्रकार ‘कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और ‘कोरोना-पीक’ कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी।

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज

अखिलेश यादव का ट्वीट

वहीं अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज किया था। उन्होंने लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री’ करोड़ों को रोज़गार का दावा कर गये रैली में, पर जाकर जनता से पूछो भाई क्या आया उसकी थैली में। अखिलेश यादव ने लिखा, ‘मनरेगा में जनता को नाममात्र के अस्थायी रोज़गार का झुनझुना देने की जगह उप्र के मुख्यमंत्री ये बताएं कि तथाकथित ‘इंवेस्टर मीट्स’ और ‘डिफ़ेंस एक्सपो’ के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों के सहयोग से ज़मीन पर उतरे हैं व उनसे कितनों को सच्चा रोज़गार मिला है।

Related Articles

Back to top button