International News - अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान कमांडर सहित नौ आतंकवादी ढेर

काबुल : अफगानिस्तान के सरी पुल और बदख्शां प्रांत में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर सहित नौ आतंकवादी मारे गये। बदख्शां प्रांत की सरकार के प्रवक्ता निक मोहम्मद नजारी ने बताया कि मंगलवार तड़के तालिबान आतंकवादियों ने रागिस्तान जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमले किये जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तालिबान कमांडी मावलावी अताउल्ला उर्फ मावलावी इब्राहिम घटनास्थल पर ही मारा गया। उसके अलावा भी तीन आतंकवादी मारे गये और शेष भाग खड़े हुए।

श्री नजारी ने बताया कि मावलावी की माैत से बदख्शां और उसके आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों को करारा झटका लगा है। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। सुरक्षा बल फरार आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं। उधर, सरी पुल जिले की पुलिस की ओर से आज जारी बयान के अनुसार, तालिबान आतंकवादी सोमवार दोपहर को सोजमा कला जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमले कर रहे थे, तभी लड़ाकू विमानों ने उन्हें निशाना बनाया जिससे उनमें से पांच की मौत हो गयी और शेष आतंकवादियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बयान में कहा गया है कि हवाई हमले में तीन आतंकवादी घायल भी हुए हैं। तालिबान ने दोनों में से किसी भी घटना पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button