लखनऊस्पोर्ट्स

रागिनी सिंह ने जीते दोहरे स्वर्ण, अजय चौहान, प्रिया, दीपांशु व हर्षिता बने बेस्ट एथलीट

लखनऊ। रागिनी सिंह ने लखनऊ जिला स्तरीय अंडर-14 एवं 16 बालक एवं बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-16 बालिका वर्ग में लम्बी कूद व 100 मी.बाधा दौड़ में पहला स्थान हासिल करते हुए दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की। केडीसिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट अंडर-14 बालक में अजय कुमार चौहान, अंडर-14 बालिका में प्रिया मिश्रा, अंडर-16 बालक में दीपांशु पटेल व अंडर-16 बालिका में हर्षिता यादव चुने गए।
जिला स्तरीय अंडर-14 एवं 16 बालक एवं बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के समापन समारोह में ओपी श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष, यूपी एथलेटिक्स संघ) ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले उद्घाटन आनन्देश्वर पांडेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने किया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ लखनऊ ने पूर्व सचिव आरएस बिंद्रा, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं सुनीता कुमारी, रिषिका अवस्थी को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव व अन्य मौजूद थे।
परिणाम इस प्रकार हैंः-
अंडर-14 बालकः-

100 मी.दौड़ः-प्रथमः अजय कुमार चौहान, द्वितीयः दीपक कुमार, तृतीयः अर्पित राव, 600 मी.दौड़ः-प्रथमः उमैर खान, द्वितीयः रितेश कुमार, तृतीयः अमन खान, लंबी कूदः-प्रथमः सीतेश सिंह, द्वितीय: अजय तिवारी, तृतीयः वीभांशु सिंह, ऊंची कूदः-प्रथमः आशीष सिंह, द्वितीयः वैभव जायसवाल, तृतीयः अगम शुक्ला, गोला फेंकः-प्रथमः अली हैदर, द्वितीयः आर्या सिंह, तृतीयः सिद्वार्थ।
अंडर-14 बालिकाः-
100 मी.दौड़ः-प्रथमः पूर्वी रस्तोगी, द्वितीयः गौरी पांडेय, तृतीयः वैष्णवी पांडेय, 600 मी.दौड़ः-प्रथमःरूबी यादव, द्वितीयः प्रिया मिश्रा, तृतीयः नेहा शुक्ला, लंबी कूदः-प्रथमः प्रिया मिश्रा, द्वितीयः रिषिका अवस्थी, तृतीयः अलीना राय, ऊंची कूदः-प्रथमः गौरी पांडेय, द्वितीयः मुस्कान, तृतीयः अलीना राय, गोला फेंकः-प्रथमः सुचिता वर्मा, द्वितीयः नेहा शुक्ला, तृतीयः अंकिता वर्मा।
अंडर-16 बालकः-
100 मी.दौड़ः-प्रथमः दीपांशु पटेल, द्वितीयः शेषनाथ यादव, तृतीयः भानू प्रताप, 200 मी.दौड़:-प्रथमः शेषनाथ यादव, द्वितीयः विकास कुमार, तृतीयः शिखर सिंह, 400 मी.दौड़ः-प्रथमः विकास कुमार, द्वितीयः ऐरिन सिंह, तृतीयः रजनीश मिश्रा, 1000 मी.दौड़ः-प्रथमः अभिषेक कुमार, द्वितीयः अनुपम, तृतीयः हिमांशु यादव, ऊंची कूदः-प्रथमः सौरभ, द्वितीयः यश, तृतीयः विवेक, लंबी कूदः-प्रथम: शिखर सिंह, द्वितीयः रोहित सिंह राठौर , तृतीयः अर्जुन यादव, गोला फेंकः-प्रथमः देवाशीष वर्मा, द्वितीयः पुष्कर सिंह, तृतीयःरूद्रांश केसरवानी, 100 मी.बाधा दौड़ः-प्रथमः श्रीकांत सिंह, द्वितीयः ऐरिन सिंह, तृतीयः मो.कुमैल रिजवी, डिस्कस थ्रोः-प्रथमः रूद्रांश, द्वितीयः ऐरिन पांडेय, तृतीयः पुष्कर सिंह, भाला फेेंकः-प्रथममः आईजेक लारटियास, द्वितीयः संजय यादव, तृतीयः करीम अहमद।
अंडर-16 बालिकाः-
100 मी.दौड़ः-प्रथमः रश्मि सिंह, द्वितीयः अंशु, तृतीयः शिप्रा पटेल, 200 मी.दौड़ः-प्रथमः पायल चैहान, द्वितीयः रागिनी सिंह, तृतीयः अंशु दुबे, 400 मी.दौड़ः-प्रथम:गरिमा यादव , द्वितीयः पायल चौहान, तृतीयः श्रेया सिंह, 1000 मी.दौड़ः-प्रथमः सपना राय , द्वितीयः सुनीता देवी, तृतीयः प्रतीक्षा यादव, ऊंची कूदः-प्रथमः श्रेया यादव, द्वितीयः संपदा, तृतीयः सौभाग्या गुप्ता, लंबी कूदः-प्रथमः रागिनी सिंह, द्वितीयः श्रेया यादव, तृतीयः शिप्रा, गोला फेंकः-प्रथमःयशी शरना, द्वितीयः रोली पांडेय, तृतीयः सफलता यादव, 100 मी.बाधा दौडः-प्रथमः रागिनी सिंह, द्वितीयः सफलता यादव, तृतीयः सैदिव्या, डिस्कस थ्रोः-प्रथमः हर्षिता यादव, द्वितीयः पूर्णिमा, तृतीयः अदिति चौहान, भाला फेंकः-प्रथमः पूर्णिमा, द्वितीयः यशी, तृतीयः अनामिका।

Related Articles

Back to top button