Entertainment News -मनोरंजन

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर रामायण के राम, लक्ष्मण और सीता ने कही ये बात

मुबंई/अयोध्या, 5 अगस्त, दस्तक टाइम्स (राघवेंद्र प्रताप सिंह): अयोध्या में भूमि पूजन के लिए भव्य समारोह आज शुरू हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख रहे हैं। भूमि पूजन सिलसिले में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीवी के फेमस सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, लक्ष्मण यानि सुनील लहरी और सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रामायण के राम यानी अभिनेता अरुण गोविल इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अरुण गोविल ने ट्विटर पर लिखा-‘इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं। जय श्रीराम।’

इससे पहले अरुण गोविल ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दो ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था-‘अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।’

अरुण गोविल ने लिखा था-‘भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।’

रामायण के लक्ष्मण यानी अभिनेता सुनील लहरी ने लिखा-‘आज 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन, 15 अगस्त की तरह आज का दिन हमेशा याद किया जाएगा। भारतवासी के इतिहास में राम मंदिर से शिलान्यास के रूप में जो 500 साल पुरानी समस्या का हल है सभी भारतवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई। जय सियाराम।’

वहीं रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने लिखा-‘इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं। जय श्रीराम।’

अभिनेता अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया रामानंद सागर की रामायण से चर्चा में आए थे। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण के वापसी के बाद से एक बार फिर अभिनेता चर्चा में हैं। इस दिनों रामायण के सारे किरदार सुखियों में हैं। रामानंद सागर के ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता, अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई है। यह सीरियल पहली बार दूरदर्शन पर 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक चली थी।

Related Articles

Back to top button