

सहारा स्टेट के खिलाड़ियों ने आक्रामकता दिखाई और टीम से अर्जुन ने 18वें मिनट में मिले कठिन पास पर शानदार गोल दागकर टीम को शुरूआती बढ़त दिला दी। वहीं दीपक ने 32वें मिनट में मिडफील्ड से मिले पास को गोल में तब्दील कर सहारा स्टेट की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि दो मिनट बाद ही न्यू ब्वायज ट्रेटो से रंजीत ने 34वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। जवाब में सहारा स्टेट से दीपक ने तेजी से आगे बढ़ते हुए 39वें मिनट में करारा शाॅट खेलकर टीम की बढ़त 3-1 कर दी। पहले हाॅफ में सहारा स्टेट 3-1 से आगे रही। दूसरे हाॅफ में दोनों ही टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन गोल नहीं कर सकी। अंत में सहारा स्टेट ने 3-1 से मैच जीतते हुए खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
लीग के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी) एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर लखनऊ जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल भी मौजूद थे
लीग के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी) एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर लखनऊ जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल भी मौजूद थे