अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

बड़ी खबर: बाहुबली मुख्तार गैंग का करीबी सलीम मछलीवाला गिरफ्तार

फाइल

लखनऊ/वाराणसी, 29 जून दस्तक (ब्यूरो):  उत्तर प्रदेश के घोसी सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों पर वाराणसी जनपद पुलिस ने शिकंजा कसा। वाराणसी में पुलिस ने मुख्तार गैंग के अर्थतंत्र की जड़े काटना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज मुख्तार के बेहद करीब सलीम मछलीवाला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सलीम के कैंट स्थित एक बंगले में तालाब खुदा हुआ मिला। जिसमें प्रतिबंधित मछलियां पालकर उनका कारोबार किया जाता था।

प्रतिबंधित मछलियां बरामद

प्रतिबंधित मछलियां बरामद

सलीम खुद मुख्तार के एक केस में जमानतदाता भी है और मुख्तार की पार्टी के बैनर तले वाराणसी से विधायकी चुनाव भी लड़ चुका है। इसके साथ शिवपुर के एक अन्य ठिकाने पर भी पुलिस ने छापेमारी की है। सलीम मछली बाजार की वसूली भी करता था। यही नहीं, मुख्तार गैंग के करीबियों की जमानत और अन्य मदद में सलीम का रोल अहम माना जाता था। वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने नदेसर क्षेत्र निवासी मछली के बड़े कारोबारी मोहम्मद सलीम और उसके सहयोगियों राजेश व आनंद को गिरफ्तार किया ।

Related Articles

Back to top button